अगर आप गूगल पर Samsung Galaxy S23 Ultra Price in India सर्च कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट में हम आपको Samsung Galaxy S23 Ultra 5G के Specification और Price के बारे में बताएंगे।
भारत में सैमसंग का स्मार्टफोन बहुत ही ज्यादा पसंद किए जाने वाला है सैमसंग एक से एक नए नए स्मार्टफोन नए फीचर्स के साथ लांच करता रहता है जिससे सैमसंग के यूजर्स प्रभावित हो जाते हैं और उन नए स्मार्टफोन को लेने पर मजबूर हो जाते हैं ठीक उसी तरह एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जिसका नाम Samsung Galaxy S23 Ultra है। अगर आप इस स्मार्टफोन को लेने की सोच रहे हैं तो इस स्मार्टफोन के Features और Quality के बारे में जरूर पता होना चाहिए तो चलिए बिना समय गंवाए इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Table of Contents
1. Samsung Galaxy S23 Ultra Variants And Price:
Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन के कलर के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफोन तीन कलर Red, Grephite, Cream, Green, Sky Blue, Lime, Lavender and Phantom Black में आता है। अगर इस स्मार्टफोन के Price की बात करें तो 12GB RAM और 256GB ROM वाला स्मार्टफोन 114999 Rs में 512GB ROM वाला स्मार्टफोन 134999 Rs वहीं 1TB ROM वाला स्मार्टफोन 154999 Rs में आता है यह आंकड़ा Flipkart Website पर आधारित है ।
2. Samsung Galaxy S23 Ultra Design:
Samsung Galaxy S23 Ultra का डिजाइन बहुत ही प्यारा और मनोहर बनाया गया है जो अपने यूजर्स का मन मोह लेगा। भारत में सैमसंग में Samsung Galaxy S23 Ultra 5G लॉन्च करके तहलका मचा दिया है यह स्मार्टफोन आईफोन का टक्कर दे रहा है।
3. Samsung Galaxy S23 Ultra Display:
सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.8 Inches का है अगर प्रोटेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Ultra HD+ Corning Gorilla Glass Victus 2 यूज़ किया गया है। इस स्मार्टफोन के डिस्पले रेजोल्यूशन की बात करें तो 1440 x 3088 pixels दिया गया है। PPI Density 500 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Display Dynamic AMOLED 2X के साथ-साथ 120Hz रिफ्रेश रेट 1200 nits HBM और 1750 nits Peak दिया गया है ।
4. Fingerprint Sensor and Face unlock:
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Sensor की बात करें तो इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर Untrasonic दिया गया है इसके अलावा Accelerometer, Compass, Barometer, Gyroscope, Proximity Sensor दिया गया है।
5. Samsung Galaxy S23 Ultra Camera:
Back Camera: इस स्मार्टफोन में Main Camera 200 MP Digital ZoomUp 100x, 10MP periscope telephoto इसमें 10x Optical Zoom दिया गया है। 10MP telephoto इसमें 3x Optical Zoom दिया गया है, 12 MP Ultrawide Dual Pixel PDAF, Super Steady video दिया गया है। जिसके साथ-साथ इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश भी मिल जाएगा।
Video Recording: 24fps/30fps पर 8k Video रिकॉर्ड कर सकते हैं वहीं 30fps/60fps पर 4k वीडियो रिकार्डिंग कर सकते हैं। अगर 30/60/240fps पर 1080p तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं वहीं 960fps पर 1080p तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। HDR10+ Stereo Sound Recording सपोर्ट करता है।
Front Camera : Samsung Galaxy S23 Ultra 5G में सेल्फी कैमरा 12MP Wide angle कैमरा दिया गया है Dual Pixel PDAF फिचर्स दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Dual Video Call भी सुविधा दी गई है। वीडियो रिकार्डिंग की बात करें तो 30/60fps पर 4k तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं 30fps पर 1080p तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
6. Samsung Galaxy S23 Ultra Processor:
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G स्मार्टफोन में Operating System Android 13 देखने मिल जाएगा। अगर प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 देखने को मिल जाएगा। Processor Core की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Octa Core दिया गया है । Primary and Secondary Clock Speed 3.36 GHz दिया गया है। जो कि 4nm पर क्लोक किया गया है। जिससे यह स्मार्टफोन बिल्कुल स्मूथ चलेगा।
7. Samsung Galaxy S23 Ultra Battery & Charger:
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G इस स्मार्टफोन में Li-Ion 5000MAh की बैटरी दी गई है जो कि Not Removal है। अगर चार्ज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के लिए 45 वाट का चार्ज दिया गया है जो 30 मिनट में 65 परसेंट चार्ज करने का दावा करता है यह जानकारी एडवर्टाइजमेंट के हिसाब से दी गई है। ऐसे स्मार्टफोन में Type-C चार्जर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Non Removal Battery Use किया गया है।
8. Network and Connectivity:
इस स्मार्टफोन में 2G 3G 4G 5G Volte सब सपोर्ट करता है इस स्मार्टफोन में जीपीआरएस सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन Micro USB Port Supported है । Audio Jack की बात करें तो वो भी Type-C प्रकार का है। इस स्मार्टफोन में Bluetooth Version 5.3 दिया गया है। नैनो सीम सपोर्ट करता है।
9. Samsung Galaxy S23 Ultra Call Features:
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G स्मार्टफोन में Call Wait/hold, call divert, hand free, video call support, call records, phonebook ,call timer, speaker phone and logs ये सभी फिचर्स सपोर्ट करता है।
10. Samsung Galaxy S23 Ultra Multimedia Features:
इस स्मार्टफोन में एफएम रेडियो और एफएम रेडियो रिकॉर्डिंग नॉट सपोर्टेड है। ऐसे स्मार्टफोन में आपको म्यूजिक प्लेयर मिल जाएगा और सभी प्रकार के ऑडियो फॉर्मेट सपोर्ट करते हैं। वीडियो फॉर्मेट की बात करें तो लगभग लगभग सभी फॉर्मेट सपोर्ट करते हैं।
11. Samsung Galaxy S23 Ultra Dimensions:
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G स्मार्टफोन की Dimensionsकी बात करें तो इस स्मार्टफोन का लंबाई 163.4mm, चौड़ाई 78.1mm और मोटाई 8.9mm है। इस स्मार्टफोन का वजन 234g है। इस स्मार्टफोन में Aluminum Frame प्रयोग किया किया गया है।
12. Samsung Galaxy S23 Ultra Users Review:
ऐसे स्मार्टफोन की राइटिंग एवं रिव्यू की बात करें तो बहुत ही अच्छा है नीचे एक इमेज दिखाया गया है जो फ्लिपकार्ट वेबसाइट से लिया गया है आपको पूरी तरह से स्पष्ट दिखाई दे रहा होगा।
13. Samsung Galaxy S23 Ultra Highlights Features:
अगर हम Samsung Galaxy S23 5G स्मार्टफोन की हाइलाइट्स फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा जूम आउट दिया गया है इसके साथ-साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 Use किया गया है इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसे 4nm पर क्लॉक किया गया है जिसे बहुत ही अच्छा माना जाता है। इस स्मार्टफोन में बैटरी 5000MAz दिया गया है जो काफी लंबे समय तक Use कर सकते हैं।
14. Samsung Galaxy S23 Ultra Available in the Box:
अगर आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन या ऑफलाइन कर देते हैं तो इस स्मार्टफोन के बॉक्स में Handset, Sim Ejection Pin, USB Cable,Pen, Warranty Manual Card इत्यादि।
15. Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Release Date:
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G स्मार्टफोन का Launch Date की बात करें तो इस स्मार्टफोन का अनाउंसमेंट 1 फरवरी 2023 को हो गई थी लेकिन मार्केट में इसकी लॉन्चिंग 17 फरवरी 2023 को हुई थी।
अगर आपको यह हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें और आपको लगता है की कोई भी पॉइंट छूट गया है तो आप कमेंट बॉक्स कमेंट कर सकते हैं।
Hi
जवाब देंहटाएं