Pushpa 2 Release Date In Hindi , जानिए कब रिलीज होगा

सभी लोग Pushpa 2 Release Date को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं और तरह-तरह के प्लेटफार्म पर सर्च करने में लगे हैं की Pushpa 2 कब रिलीज होगा। यूट्यूब पर Pushpa 2 Release Date Trailer आ गया है लेकिन उस ट्रेलर में कहीं भी नहीं बताया गया है की पुष्पा 2 कब रिलीज होगा तो लोगों के अंदर इस फिल्म को देखने के लिए इतनी उत्सुकता है कि  की गूगल पर भी पुष्पा 2 रिलीज डेट इन हिंदी Pushpa 2 Release Date In Hindi सर्च किया जा रहा है। 

Pushpa 2 Release Date In India
Pushpa 2 Release Date In India 
Table of Contents

Title And Introduction 

इस लेख में हम आपको पुष्पा 2 रिलीज डेट के बारे में और इससे संबंधित सभी जानकारियां आपके साथ शेयर करेंगे तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें तभी आपको पता चलेगा कि पुष्पा 2 कब रिलीज होने वाला है। 

इस फिल्म का नाम Pushpa 2 - The Rule रखा गया है इस फिल्म के डायरेक्टर अशोक कुमार है इन्होंने 2021 में Pushpa- The Rise फिल्म बनाएं थे और इन्हीं के डायरेक्शन में Pushpa 2 - The Rule बनाया जा रहा है। इस फिल्म की पूरी कहानी तीन लेखक मिलकर लिखे हैं जिनमें से पहला A.R. Prabhav दूसरा Sukumar और तीसरा Srikanth Vissa इन सभी के सहयोग से Pushpa 2 - The Rule Movies की कहानी बनाई गई है।

Cast And Crew

Main Stars - Allu Arjun, Rashmika Mandana,Fahadh Faasil

Pushpa - The Rise फिल्म में जितने भी स्टार थे लगभग इस फिल्म में भी आपको नजर आएंगे Pushpa - The Rule में आपको अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका Pushpa Raj के नाम से नजर आएंगे और उनकी Srivalli की भूमिका Rashmika Mandana निभा रही हैं। इस फिल्म में आपको Sai Pallavi भी नजर आने वाली है इनके साथ-साथ Jagapathi Babu भी इस फिल्म में नजर आएंगे। और भी जितने स्टार हैं उनका नाम आप पढ़ सकते हैं। 

Fahadh Faasil,Sunil,Prakash Raj,Dayanand Reddy,Ajay Ghosh,Rao Ramesh,Anasuya Bharadwaj,Raj sekhar Aningi,Koushik Mahata,Al Yasaha Naim,Kamal Teja Narla,Alam Saha,Prema Nidhi इत्यादि इन सभी के सहयोग से इस फिल्म को Pushpa - The Rise से बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है।

इस फिल्म में कैमरामैन का काम Kamal Teja Narla द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में जितना भी Ai Features इस्तेमाल किया जाएगा Al Yasaha Naim के द्वारा हैंडल किया जाएगा। एक तरह से मान लीजिए कि AI का काम Al Yasaha Naim संभाल रहे हैं। इस फिल्म में Subby Reddy की भूमिका में Rajsekhar Aningi नजर आने वाले हैं। Munirathnam की भूमिका Dayanand Reddy निभा रहे हैं । Bhanwar Singh Shekhawat IPS की भूमिका में Fahadh Faasil नजर आएंगे

Plot And Genre

इस फिल्म में Action, Crime, Drama and Thriller देखने को मिलेगा 2021 में रिलीज हुई फिल्म Pushpa - The Rise में पुष्पराज और भंवर सिंह का जंग शुरू होता है और यह जंग Pushpa 2 - The Rule में जंग जारी रहेगा क्योंकि पुष्प राज को 8 गोली लगने के बाद भी मृत्यु नहीं होती है और पुष्पराज बच जाता है जिसकी वजह से इस फिल्म में भी पुष्पा राज और भंवर सिंह के बीच में जंग जारी है।

Expectations And Buzz

जब पुष्पा द राइज फिल्म रिलीज हुआ तो लोगों के दिल में इतना जगह बनाया कि जितने लोग भी इस फिल्म को देखे हैं वह वर्तमान समय में इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं और इतने उत्साहित हैं कि जैसे ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट पुष्पा बेरल रिलीज होगा सिनेमा हॉल में इस फिल्म को देखने के लिए भीड़ उमर जाएगी और यह भी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगा।

सभी लोग इतने उतावले हैं कि इस फिल्म का रिलीज डेट पता करने के लिए सभी सोशल मीडिया युटुब गूगल पर सर्च कर रहे हैं की पुष्पा द रूल कब रिलीज होगा। लोगों की इस उठा ले फोन को देखकर लगता है कि यह फिल्म भी बहुत सारा पैसा कमाएगी।

Music And Soundtrack

इस फिल्म में म्यूजिक Devi Sri Prasad के द्वारा दिया गया है साउंडट्रेक 4 लोग मिलकर दिए हैं जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं। Raashid Khan इस फिल्म में Foley Artist का काम कर रहे हैं और Antony Pallipattu इस फिल्म में Boom Operator का काम कर रहे हैं। Jithu C Rathnan इस फिल्म में Assist sound recordist का काम कर रहे हैं। Amrith Shankar इस फिल्म में Sync Sound Recordist का काम कर रहे हैं। इस फिल्म में जितना भी Visual Effects दिखाई देगा Mike F. Hedayati And Andrew Shibi द्वारा दिया जाएगा।

Pushpa 2 - The Rule Trailers

पुष्पा 2 का ट्रेलर 2 महीने पहले ही यूट्यूब पर टी सीरीज कंपनी ने रिलीज कर दिया था इस ट्रेलर को देखने के बाद जनता बहुत ही उत्साहित है इस फिल्म को देखने के लिए। स्टेलर को देखने के बाद लगता है कि यह भी फिल्म सुपर डुपर हिट होगी।


पुष्पराज को 8 गोली लगने के बाद जिंदा हो जाता है और जंगलों में रहने लगता है इस और इस ट्रेलर में दिखाया गया है की एक शेर को भी पुष्पराज अपने बस में किया है। पुष्पराज चंदन की लड़कियां बेचकर जो भी पैसा कमाया था उसे पैसे से गरीबों की मदद करता था पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाता था। बुजुर्गों की आंखें बनवाया था। जब पुष्पा राज की गिरफ्तारी होती है तो सभी लोग मिलकर प्रशासन का विरोध करते हैं और एक नारा बोलते हैं प्रशासन मुर्दाबाद इस फिल्म में पुष्पराज की गिरफ्तारी से जनता बहुत ही दुखी है।

Main Dialogues

जैसा कि आपने Pushpa - The Rise फिल्म में एक डायलॉग सुना 'पुष्प राज झुकेगा नहीं साला' इससे भी बेहतरीन Pushpa 2 - The Rule में 'पुष्पराज बिल्कुल भी नहीं झुकेगा साल' डायलॉग सुनने को मिलेगा इसके अलावा एक और डायलॉग है 'पुष्पा का रूल' यह भी डायलॉग सुनने में अच्छा लग रहा है उम्मीद है कि जनता को भी यह डायलॉग पसंद आएगा।

यह लेख भी पढ़ें 

Pushpa 2 - The Rule Release Date

इस फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा Telugu, Malayalam, Kannada, Hindi and Tamil इन सभी भाषाओं में आपको यह फिल्म देखने को मिलेगी। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज हो जाएगी जितने भी इस फिल्म को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं वह लोग 15 अगस्त को इस फिल्म को देखने के लिए तैयार हो जाए। ज्यादा जानकारी के लिए आप इनके ऑफिशल वेबसाइट Jatland Wiki पर विजिट कर सकते हैं। प्रोडक्शन कंपनी की बात करें तो इस फिल्म के प्रोडक्शन में AR Film Studio,Muttamsetty Media and Mythri Movie Makers जैसे बड़े कंपनियों का सहयोग है।

Pushpa - The Rule Budget

Pushpa - The Rise फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी जिसका बजट 170 करोड़ से 200 करोड़ तक का था या फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी।
Pushpa 2 - The Rule इस फिल्म को 2024 में 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा इस फिल्म के बजट लगभग 450 करोड़ तक का है और इस फिल्म के Director - Sukumar को उम्मीद है की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा कमाई करेगी।

Conclusion

हमने इस लेख में Pushpa 2 Release Date और संक्षिप्त परिचय के बारे में जानकारी हासिल की इस फिल्म की रिलीज डेट जन के बाद हम इतने शहीद हो गए कि हमने सोचा कि यह जानकारी को आपके साथ भी शेयर किया जाए हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

FAQ - People Also Ask 

पुष्पा राज 2 कब रिलीज होगा?

अल्लू अर्जुन पुष्पराज 2 का पोस्टर निकाल कर लोगों के माहौल बना दिया है यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को होने वाली है। 15 अगस्त को अजय देवगन और कमल हसन की भी फिल्म का रिलीज डेट सामने आया है अजय देवगन के फिल्म का नाम सीक्वल और कमल हसन के फिल्म का नाम इंडियन 2 रखा गया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म भी 15 अगस्त 2024 को ही रिलीज होने वाली है।

क्या पुष्पा मूवी रिलीज हो चुकी है?

पुष्पा मूवी 2021 का रिलीज हो चुकी है इस फिल्म का नाम Pushpa - The Rise है या फिल्म हिंदी तेलुगु कन्नड़ तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी इस फिल्म को पैन इंडिया ने रिलीज किया था। या फिर बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही धमाकेदार कमाई की और उम्मीद है की पुष्पा 2 भी धमाकेदार कमाई करेगी।

पुष्प मूवी के कितने पार्ट है?

पुष्पा मूवी 2 पार्ट में बनाई गई हैं पहले पार्ट का नाम Pushpa- The Rise और दूसरे पार्ट का नाम Pushpa - The Rule है। पहले पाठ को 17 दिसंबर 2021 को लांच किया गया था और या फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार भी कमाई की थी। दूसरे पार्ट को दूसरे पार्ट को लगभग 15 अगस्त 2024 तक रिलीज किया जा सकता है। इस फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार को उम्मीद है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करेगी।

क्या रश्मिका को पुष्पा 2 से हटा दिया गया है?

कुछ दिनों पहले या न्यूज़ फैला था की रश्मिका को पुष्पा 2 से हटा दिया गया है लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान जब रश्मिका से पूछा गया कि उनके आने वाले फिल्म कौन-कौन सी हैं तो उन्होंने एनिमल, वरिसु, मिशन मजनू और पुष्पा 2 उल्लेख करते हुए कहा कि यह फिल्में भी बहुत जल्द आने वाली है। इससे पता चलता है की पुष्पा 2 में रश्मिका मंडाना भी नजर आएंगी।

पुष्पा 2 का नियम कहां है?

जब से पुष्पा 2 का ट्रेलर लोगों ने देखा है तो उन्होंने यह जानने की कोशिश की की पुष्पा 2 का नियम कहां है। अगर आप पुष्पा 2 का नियम देखना चाहते हैं तो आपको भारत के हैदराबाद में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में जाना पड़ेगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो में से एक है अल्लू अर्जुन का एक्शन से भरा है पुष्पा 2 फिल्म की शूटिंग ज्यादातर यही पर हुई है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने