Is Terabox Safe and Secure - क्या टेराबॉक्स सुरक्षित है?
अगर आप तेरा बॉक्स अप प्रयोग करते होंगे तो आपके मन में यह जरूर ख्याल आता होगा कि ' क्या टेराबॉक्स सुरक्षित है? ' तो दोस्तों आज इस हम लेख में Is Terabox Safe and Secure के बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगें। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि टेराबॉक्स सुरक्षित है या नहीं। तो चलिए जल्द से जल्द इस लेख को शुरू करते हैं।
Table of Contents
1. What is Terabox टेराबॉक्स क्या है?
क्या टेराबॉक्स सुरक्षित है जानने से पहले हम जानेंगे कि टेराबॉक्स क्या है? तेरा बॉक्स एक फ्री क्लाउड स्टोरेज है जहां पर हम किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो इत्यादि अपलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं। जैसे गूगल जीमेल अकाउंट पर 15GB क्लाउड स्टोरेज फ्री में देता है ठीक उसी तरह से तेरा बॉक्स ऐप 1TB तक फ्री क्लाउड स्टोरेज देता है जहां पर हम अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो को अपलोड करके रख सकते हैं। लेकिन यहीं से लोगों के मन में डाउट होना स्टार्ट हो जाता है कि आखिर गूगल का प्रोडक्ट जो जीमेल है उसमें 15GB ही फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलता है और तेरा बॉक्स फ्री में 1TB तक फ्री क्लाउड स्टोरेज कैसे दे सकता है। फिर यहीं से लोग सोचते हैं की क्या तेरा बॉक्स सुरक्षित है। चलिए हम आपके इस डाउट को क्लियर करते हैं।
2. Is TeraBox Safe and Secure? क्या टेराबॉक्स सुरक्षित है
देखिए तेरा बॉक्स एक सुरक्षित और विश्वसनीय ऐप है ऐसा मैं क्यों कह रहा हूं जब आप इस लेख को पूरा पढ़ लेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा। तेरा बॉक्स में पावरफुल सिक्योरिटी के साथ-साथ मल्टी लेयर स्पेशल सिक्योरिटी प्रयोग किया गया है जिसे हैक करना नामुमकिन है जब तक की अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो को शेयर न किया जाए।
जो भी तेरा बॉक्स को इस मकसद से उसे करते हैं कि हम तेरा बॉक्स के डाटा को लिख करेंगे तो तेरा बॉक्स भी उन लोगों के लिए एक कदम आगे सिक्योरिटी लगाया है । तेरा बॉक्स में जितना भी डाटा उपस्थित है वहां तक अनाधिकृत उपयोगकर्ताओं को पहुंचने से रोकने के लिए तथा उत्तर में बदलाव को रोकने के लिए सभी ऑनलाइन सेवाएं एक अलग से डाटा सेंटर होस्टिंग किया गया है। तेरा बॉक्स अपने यूजेस के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए फायर वालों का उपयोग करता है जिससे डाटा बहुत ही सुरक्षित रहता है।
तेरा बॉक्स के पास ऐसी टेक्नोलॉजी और नीतियां हैं जब तेरा बॉक्स के दाता पर कोई भी संदिग्ध छेड़छाड़ होती है तो तुरंत पता लग जाता है और उसे रोकने में तेरा बॉक्स टीम कामयाब हो जाती है। इसके अलावा इस ऐप को उपयोग करता को देखते हुए इस तरह से बनाया गया है कि उन्हें इस ऐप को उपयोग करने में कोई कठिनाई न हो इस ऐप में आप बहुत ही आसानी से अकाउंट बनाकर आप अपने डेटा को स्टोर कर सकते हैं।
और पढ़ें
3. Data Encryption and Security Protocols डेटा एन्क्रिप्शन और सुरक्षा प्रोटोकॉल
तेरा बॉक्स एप्लीकेशन दुनिया का सबसे पावरफुल data encryption and security protocols यूज करता है जो सभी प्रकार के सिस्टम ऑन यानी की सभी प्रकार के डिवाइस पर यह बहुत ही मजबूती से काम करता है। यह टेक्नोलॉजी सभी प्रकार के सिस्टम संस्करणों के साथ संगत रखता है। इसलिए आप इसके द्वारा दिए जाने वाले सुरक्षा पर विश्वास कर सकते हैं। तेरा बॉक्स पर उपस्थित फाइल तब तक इंक्रिप्टेड हैं जब तक कि उन्हें सिस्टम के अंदर से ही एक्सेस किया जा रहा हो।
![]() |
क्या टेराबॉक्स भारत में सुरक्षित है |
4. Prevention of Crawling of TeraBox Links टेराबॉक्स लिंक को क्रॉल करने से रोकना
जब भी कोई तेरा बॉक्स उपयोग करता अपने डेटा को ऑनलाइन शेयर करता है तो तेरा बॉक्स लिंक को जब कॉल करने आता है तो उसे डिफ़ॉल्ट रूप से कॉल करता है यानी की 13 बॉक्स को या नहीं पता चलता कि इस लिंक के अंदर क्या है यानी कि एक तरह से समझ लीजिए कि आप जो डाटा शेयर कर रहे हैं उसका जो लिंक है वह इंक्रिप्टेड होता है।
तेरा बॉक्स ऐप के माध्यम से आपके द्वारा शेयर किया जा रहे डाटा इंक्रिप्टेड होता है जिसे बाहरी दुनिया से उसमें किसी भी तरह का बदलाव या दुरूपयोग नहीं किया जा सकता है। तेरा बॉक्स द्वारा अपनी फाइलों को शेयर करने के लिए इन लिंक पर आप भरोसा कर सकते हैं। आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है कि इस डाटा तक अगर कोई पहुंचने में कामयाब हो जाता है तो तो दूसरे लोगों तक भी पहुंचे हो जाएगी।
5. User Data Privacy and Security उपयोगकर्ता डेटा गोपनीयता और सुरक्षा
तेरा बॉक्स प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी को लेकर इतना आगे है कि अपने सभी उपयोगकर्ताओं के दाता को गोपनीय व सुरक्षित रखने के लिए सभी फाइलों को इंक्रिप्ट करके रखता है यानी कि जो भी हम फाइलें तेरा बॉक्स पर अपलोड करते हैं वह इंक्रिप्ट हो जाता है यानी कि अगर कोई इन फाइलों तक पहुंच भी हासिल कर लेता है तो भी यह फाइल सुरक्षित रहता है।
जब आप तेरा बॉक्स पर अपने डिवाइस से कोई भी वीडियो या फोटो या अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करते हैं या इसके अलावा कोई फिल्म डाउनलोड करते हैं तो सबसे पहले उसे HTTPS ट्रांसमिशन एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल के द्वारा एन्क्रिप्ट किया जाता है। ताकि यह पता लगाया जाए की अपलोड करने या डाउनलोड करने में किसी भी तरह का दिक्कतों का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है।
6. TeraBox Free 1TB Storage टेराबॉक्स 1 टीबी स्टोरेज फ्री
तेरा बॉक्स आपको फ्री में 1TB स्टोरेज सभी प्रकार के फाइलों को अपलोड करके सुरक्षित रखने का मौका देता है लेकिन अब इसमें एक अपडेट आ गया है जब आप अपने अकाउंट पर वीडियो अपलोड करके सुरक्षित रखने की कोशिश करेंगे तो इसके लिए आपको प्रीमियम प्लान लेना पड़ेगा तभी आप वीडियो अपलोड करके सुरक्षित रख पाएंगे। वीडियो के अलावा आप किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट हो या फोटो हो आसानी से अपलोड कर सकते हैं।
तेरा बॉक्स अपने उपयोगकर्ताओं को 2.5 मिलियन वीडियो, 6.5 मिलियन डॉक्यूमेंट इसके साथ-साथ 3 लाख फोटो को सुरक्षित रखने के लिए 1TB फ्री क्लाउड स्टोरेज प्रदान करता है। दुनिया के किसी भी अन्य क्लाउड स्टोरेज से कहीं ज्यादा तेरा बॉक्स एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री में क्लाउड स्टोरेज देता है।
7. Terabox Published On Play Store टेराबॉक्स का प्ले स्टोर पर पब्लिश होना
तेरा बॉक्स सुरक्षित है या नहीं इसका सबसे बड़ा उदाहरण है प्ले स्टोर में पब्लिश होना आपको यह जरूर पता होना चाहिए की प्ले स्टोर गूगल का ही प्रोडक्ट है और इस प्ले स्टोर में जो भी एप्लीकेशन पब्लिश होता है उसे सबसे पहले प्ले स्टोर टीम चेक करती है और यह देखा जाता है कि इस ऐप में उपयोगकर्ता को हानि पहुंचाने के लिए किसी भी तरह का हानिकारक वायरस या प्लगइन तो नहीं है अगर ऐसा पाया जाता है तो उसे ऐप को प्ले स्टोर में पब्लिश नहीं किया जाता है। तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब तेरा बॉक्स एप्लीकेशन प्ले स्टोर में पब्लिक है तो बिल्कुल सुरक्षित होगा तभी उसे प्ले स्टोर अपने प्लेटफार्म पर पब्लिश किया है।
यह भी पोस्ट पढ़ें
निष्कर्ष ( Conclusion )
हमने इस लेख में क्या तेरा बॉक्स सुरक्षित है के बारे में पूरी जानकारी हासिल की अब हमें नहीं लगता है कि आपका मन में कोई डाउट होगा और आपको पूरी तरह से विश्वास हो गया होगा कि तेरा बॉक्स सुरक्षित है। फिर भी हम आपको एक सलाह देना चाहते हैं कि तेरा बॉक्स एप्लीकेशन पर आप अपने निजी जीवन से संबंधित किसी भी तरह का फोटो वीडियो इस प्लेटफार्म पर अपलोड ना करें।
FAQ - People also ask
1. Is TeraBox a Chinese app?
अगर आपने गूगल पर Is TeraBox a Chinese app सर्च किया है तो हम आपको बता दें कि तेरा बॉक्स एप्लीकेशन एक Chinese ऐप है। तेरा तेरा बॉक्स का क्लाउड स्टोरेज पॉपीन से आता है जो की इसका स्वामित्व यानी की मालिकाना हक एक चीनी सर्च इंजन जिसका नाम Baidu के पास है।
2. क्या टेराबॉक्स पर भरोसा किया जा सकता है?
बिल्कुल आप तेरा बॉक्स पर भरोसा कर सकते हैं तेरा बॉक्स पर उपयोगकर्ताओं द्वारा अपलोड किए गए फाइलें एवं डाउनलोड किए गए फाइलें इंक्रिप्टेड होता है जिस पर किसी अनधिकृत उपयोगकर्ताओं का पहुंच नामुमकिन होता है।
3. टेराबॉक्स भारत में सुरक्षित है?
अगर आप तेरा बॉक्स भारत में सुरक्षित है सर्च कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि तेरा बॉक्स पूरे विश्व में जब सुरक्षित है तो भारत में भी सुरक्षित ही होगा यह अंदाजा आप लगा सकते हैं और हमने अपने इस लेख में जितना हो सकता था उतना समझाने का कोशिश किया कि तेरा बॉक्स एप्लीकेशन सुरक्षित है।
4. टेराबॉक्स एन्क्रिप्टेड है?
तेरा बॉक्स एक चाइनीस एप्लीकेशन है जो पूरी तरह से इंक्रिप्टेड है इस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने के बाद जो भी फाइल है आप अपलोड करेंगे वह इंक्रिप्टेड रूप में अपलोड होगी। हमने इस लेख में ऊपर पूरी जानकारी दी है कि तेरा बॉक्स किस तरह से सुरक्षित है।