Photo Ka Background Kaise Change Karen | Photo का Background कैसे चेंज करें ऑनलाइन 10 सेकंड में
Introduction : हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि ए टूल्स की मदद से सिर्फ एक क्लिक में फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करते हैं नीचे दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं की बैकग्राउंड को कितने अच्छे से चेंज किया गया है इसी तरह आप भी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड सिर्फ एक क्लिक में चेंज कर सकते हैं। इस पोस्ट में remove.bg Ai Website के बारे में बताया गया है इसे अच्छी तरह से समझने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Tools and Software: अगर आप फोटो एडिटर के मामले में बिल्कुल नए हैं तो घबराने की कोई बात नहीं यहां मैं आपको कुछ फोटो एडिटर AI टूल्स आपके साथ शेयर कर रहा हूं आप इन्हें भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
remove.bg, fotor.com, adove.com, slazzer.com
Advanced Techniques: इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है किसी भी फोटो का बैकग्राउंड सिर्फ एक क्लिक में चेंज करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। जैसे आप कोई भी फोटो खींचते हैं तो उस फोटो का बैकग्राउंड क्लीन होना चाहिए। जैसे किसी फोटो का बैकग्राउंड ग्रीन है तो उसका बैकग्राउंड बहुत ही आसानी से चेंज हो जाएगा।
Step-by-Step Guide: अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए अपने स्मार्टफोन के गूगल क्रोम को ओपन करें। ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स में www.romove.bg सर्च करेंगे।
वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर remove image background automatically 100% free के नीचे अपलोड इमेज का बटन दिखाई देगा। इस पर पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपका फोन का गैलरी ओपन हो जाएगा और आप जिस फोटो का बैकग्राउंड Erase या Change करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके Done पर क्लिक करेंगे। डॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से दिखाई देगा नीचे दिए गए फोटो देखें।
आपको दो Option दिखाई देगा Original और Remove Background
Original पर क्लिक करने पर आपका वास्तविक फोटो दिखाई देगा और Remove Background पर क्लिक करने पर Background Erase हुआ फोटो दिखाई देगा।
Background Erase हुए फोटो को डाउनलोड करने के लिए Download पर क्लिक करना है। इस तरह से PNG फाइल में डाउनलोड होगा।
अगर आप फोटो का बैकग्राउंड बदलना चाहते है तो आपको Edit वाले बटन पर क्लिक होगा । क्लिक करने के बाद नीचे तीन Tools दिखाई देंगे Background, Erase/Restore,Close
Background बदलने के लिए बैकग्राउंड पर क्लिक करेंगे। अगर आपको Website द्वारा दिए गए बैकग्राउंड पसंद नहीं आता है तो Upload Background पर क्लिक करके अपन फोन के गैलरी से अपलोड कर लेंगे।
Background क Erase या Restore करने के लिए Erase/Restore पर क्लिक करेंगे। बैकग्राउंड को Blur करने के लिए ऊपर ही Blur का ऑप्शन दिया गया है Page बंद करने के लिए Close पर क्लिक करेंगे।
उसके बाद आपको सब कुछ सही लगे तो फोटो को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें और एक अच्छा सा काॅमेंट जरूर करें।